Rewari News in Hindi, kosali Murder Case Update
Rewari News in Hindi: रेवाड़ी जिले के कोसली में खाद-बीज के दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारी उस समय दुकानदार का बेटा भी उसके साथ दुकान में बैठा हुआ था। बेटे की आंखों के सामने पिता की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। दुकानदार की हत्या करने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
मेरी जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के कोसली क्षेत्र के गांव के गांव भाला निवासी 50 वर्षी मोहन ने अपने ही गांव में खाद्य बीज की दुकान की हुई है। मंगलवार की शाम को 4:00 बजे मोहन अपने बेटे दुष्यंत के साथ दुकान पर बैठा हुआ था तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। दुकान में प्रवेश करते ही बाइक सवार बदमाशों ने मोहन फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ( Rewari Crime News Today )

मोहन का बेटा दुष्यंत इस माजरे को समझ पाता उससे पहले ही बदमाश मोहन की हत्या कर बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे। दुष्यंत बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भाग भी लेकिन पकड़ नहीं पाया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दुकान पर पहुंचे और मोहन को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाला गांव में दुकानदार मोहन की हत्या की सूचना मिलते ही कोसली थाना पुलिस मुख्य पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का पारीक किस निरीक्षण करने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद क्राइम ब्रांच डीएसपी सुरेंद्र श्योराण भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस दुकानदार के हथियारों के पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। बदमाशों की पहचान के लिए दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम मृतक दुकानदार के परिजनों से पूछताछ करने में लगी हुई है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी यह हाल ही में किसी से कोई झगड़ा हुआ है। अभी तक कोई ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है जिस दुकानदार मोहन की हत्या की गई है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।

इस संबंध में डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि देर शाम को सूचना मिली थी कि गांव भाला में दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। वो तुरंत ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया तो वहां से गोलियों की तीन खोल बरामद हुई है साथ ही एक डैमेज कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। दुकानदार की हत्या क्यों और किस रंजिश में की गई है इसका खुलासा बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही हो पाएगा।