Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Rewari Road Accident: सड़क हादसे में बाप बेटे की मौत, मां की गोद से उछलकर कनाले में गिरा डेढ़ साल का मासूम

Rewari Road Accident: Father and son died in road accident, one and half year old innocent child jumped from his mother’s lap and fell into canal

Rewari News Today: हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस सड़क हादसे में एक युवक सहित उसके डेढ़ वर्ष के बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपनी पत्नी और डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था कि पीछे से करने टक्कर मार दी जिसके कारण बाप बेटे की मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार से आ रही एक कर ने बाइक सवार एक युवक और उसके पीछे बैठी उसकी पत्नी व बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर जा गिरे जबकि उनका बेटा उछलकर हाईवे किनारे बने नाले में जा गिरा। हादसे को अंजाम देकर कर चालक मौके से फरार हो गया जबकि कर की टक्कर लगने से पति-पत्नी वह बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और भाई लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने बाइक सवार युवक को और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार शुरू कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही कसोला थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली गढ़ी बोलनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बाप बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और हादसे को अंजाम देने वाली कार की पहचान के लिए हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

हरियाणा के रेवाड़ी में कार की टक्कर लगने से रेवाड़ी जिले के गांव जीतपुरा निवासी 29 वर्षीय अमित और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे जीगर की मौत हो गई। जबकि अमित की पत्नी रवीना गंभीर रूप से घायल हो गई।

बताया जा रहा है कि अमित अपनी पत्नी और बेटे को बाइक पर बिठाकर अपनी ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था कि बाप बेटे हादसे का शिकार हो गए। अमित एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अमित की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है और अमित की शादी भी करीब डेढ़ वर्ष पहले रवीना के साथ हुई थी और उन्हें शादी के करीब 1 साल बाद बेटा जिगर पैदा हुआ था। जैसे ही अमित और उसके बेटे जिगर की मौत की सूचना गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया।

Exit mobile version