Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

ढाणी ब्राह्मणन के पास सड़क हादसा : एक की हुई मौके पर मौत, दूसरे ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

Road accident near Dhani Brahmanan: One died on the spot, and the other died during treatment

Haryana News Today : नारनौंद क्षेत्र के गांव ढाणी ब्राह्मणन के पास हुए सड़क हादसे में दो युवको की मौत हो गई। जिनमें से एक युवक की‌‌ मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नारनौंद थाना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में जयसिंह ने बताया कि वह गांव पाली का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करता है। मेरे तीन बच्चे हैं सबसे बड़ा बेटा बुधराम उससे छोटा आंसू व सबसे छोटी बेटी मानसी है। मेरा बेटा 25 वर्षीय बुधराम मकानों में टाइल लगाने का मिस्त्री का काम करता था। 25 अक्तूबर की रात को मेरा बेटा बुधराम अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर ढाणी ब्राह्मणन की तरफ जा रहा था। उसके पीछे पाली निवासी 19 वर्षीय देवेंद्र बैठा हुआ था।

जब उनकी मोटरसाइकिल ढाणी ब्राह्मणन के पास पहुंची तो उसके आगे अचानक से कुत्ता आ गया। अचानक सामने कुत्ता आने से वो मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं कर पाए और कुत्ते से टकराकर दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को इलाज के लिए राहगीरों ने साधन का प्रबंध कर हिसार के एक निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। सूचना मिलते ही वह अपने परिवार के सदस्यों सहित हिसार अस्पताल में पहुंचे। जहां से बुधराम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि देवेंद्र का इलाज शुरू कर दिया।

26 अक्तूबर की दोपहर को देवेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। नारनौल थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उनके शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए। नारनौंद थाना पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर इत्तेफकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Exit mobile version