Hansi News : Road accident on Peepla bridge, girl dies after being hit by a truck
हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर पीपला पुल के पास सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। मामी भांजी स्कूटी पर सवार होकर महम से सामान लाने के लिए जा रही थी कि हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका का केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर गुरुवार को ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटी सवार एक महिला और उसके साथ बैठी लड़की सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए महम के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल उपचार के लिए रोहतक की जय लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लड़की की पहचान नारनौंद क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी 16 वर्षीय नैन्सी के रूप में हुई है।
हैबतपुर गांव की नैन्सी स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपनी मम्मी के साथ अपने मां के गांव सिंघवा खास गई थी। जब वह अपनी अपनी मामी नीतू के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर सवार होकर गांव सिंघवा खास से महम जा रही थी तो पीपला पुल पर ट्रक की चपेट में आने से हादसा हो गया और इस हादसे में नैन्सी की मौत हो गई। जबकि उसकी मामी नीतू घायल हो गई।
पुलिस को दिया बयान
बास थाना पुलिस को दिए बयान में गांव सिंघवा खास निवासी नीतू पत्नी सोनू ने बताया कि 2 जनवरी को करीब 10.30 AM पर मै व मेरी भान्जी इलैक्ट्रिक स्कुटी पर सवार होकर गांव सिंघवा से महम जा रहे थे । जो महम से हमे घर का सामान लाना था । जब हम पीपला पुल नाका के पास पहुंचे और महम की तरफ जाने लगे तो एक ट्रक न. PB05-AQ-8148 का चालक अपने ट्रक को तेज गति, लापरवाही व गफलत से हांसी की तरफ से चलाता हुआ आया और हमारी स्कुटी मे ट्रक की साईड मार दी ।
जिससे हमारी स्कुटी गिरकर ट्रक के बीच मे फस गई । मै साईड मे गिर गई और नैन्सी भी गई । जो इस एक्सीडेंट से मुझे व नैन्सी को काफी चोटे आई । फिर आने जाने वालो ने साधन का प्रबन्ध करके नैन्सी को महम हस्पताल सरकारी मे दाखिल करवाया । जो फिर डा0 साहब ने मरहम पट्टी करके नैन्सी को PGIMS रोहतक का रैफर कर दिया । जो दौराने ईलाज नैन्सी की मृत्यु हो गई । ट्रक चालक को सामने आने पर पहचान सकती हुँ । ट्रक न. PB05-AQ-8148 के नामपता नामालूम चालक के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जावे।
हिसार से युवती लापता, नारनौंद क्षेत्र के युवक से 8 जनवरी को तय हुई थी शादी
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.