Road along government school of Uchana Kalan
Uchana News : उचाना नगरपालिका भी विकास कार्यों को लेकर टैंडर लगा रही है। गली निर्माण से लेकर अन्य विकास कार्यों के टैंडर लगाए जा रहे हैं। इस रास्ते के पक्का होने से उचाना शहर सहित आसपास के गांव के लोगों को भी काफी फायदा होगा।
पानी निकासी को लेकर लगेंगे अलग-अलग जगहों पर 8 रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, नगरपालिका ने लगाए 68 लाख के टेंडर
उचाना कलां में अंडरपास के पास राजकीय स्कूल Uchana के पास से जो रास्ता खेड़ी मंसानिया रोड तक जाता है उसको नगरपालिका पक्का करने का काम करेगी। यह मांग वाहन चालकों एवं ग्रामीणों की काफी पुरानी है। शहर में जहां-जहां बारिश के समय जलभराव की स्थिति होती है वहां पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम न.पा. करेगी।
दोनों कामों को लेकर Nagar Palika Uchana द्वारा करीब 68 लाख रुपए के टैंडर जारी किए हैं। रास्ते को पक्का करने के लिए करीब 48 लाख तो अलग-अलग 8 जगहों पर लगने वाले रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर करीब 20 लाख के टैंडर जारी किए हैं। विकास की रफ्तार शहर में कुछ महीनों से तेज हो रही है। न. पा. पार्षदों की मीटिंग में पारित हुए प्रस्तावों पर कार्य तेजी से चल रहा है।
आवागमन में होगा फायदाः
राजीव, सुनील, अमित ने कहा कि government school Uchana Kalan के पास से खेड़ी मंसानिया सड़क तक रास्ता पक्का बनने से आवागमन में फायदा होगा। अब राजकीय स्कूल पार करके लंबा चक्कर लगाकर वाहन चालक खेड़ी मंसानिया रोड पर जाते हैं। यह रास्ता बनने के बाद करीब 2 किलोमीटर कम सफर वाहन चालकों को तय करना होगा। यहां सीधे अंडरपास से इस रास्ते से खेड़ी मंसानिया की तरफ वाहन चालक आ-जा सकेंगे। शहर में विभिन्न जगहों पर बारिश के बाद पानी निकासी नहीं होने से जलभराव हो जाता है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अलग-अलग 8 जगहों पर लगने से बारिश के बाद पानी की निकासी जल्दी होगी। निरंतर विकास की रफ्तार शहर में हो रहे कामों से तेज हो रही है।
लगाए गए हैं टैंडरः
नगरपालिका उचाना के सचिव अशोक डांगी ने कहा कि राजकीय स्कूल उचाना कलां के पास रास्ते के निर्माण एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर करीब 68 लाख रुपए के टैंडर लगाए गए हैं। विकास की रफ्तार निरंतर तेज हो रही है।