Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार में रोड़ शो आज, सावित्री जिंदल करेंगी रोड़ शो

 

Road show in Hisar today, Savitri Jindal will do road show, Hisar Election News,

Haryana News Today : हिसार विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी सावित्री जिंदल का वीरवार को रोड शो होगा। उन्होंने हिसार परिवार से इस रोड शो में आकर आशीर्वाद देने की अपील की है। इस बीच जजपा के पूर्व प्रधान व जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य जयपाल बांडाहेड़ी, पूर्व पार्षद चंद्रपति ढांडा, जाट सेवा संघ, अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबाल खिलाड़ियों की टीम और श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ने सावित्री जिंदल का साथ देने की बात कहीं।

रोड शो के लिए न्योता देते हुए सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार परिवार से निरंतर मिल रहे समर्थन और सहयोग से मैं बहुत ही अभिभूत हैं। यह रोड शो दोपहर 12 बजे जेएसएल से शुरू होकर जिंदल चौक, डाबड़ा चौक, फ्लेमिंगो मार्केट, कैंप चौक, ग्रीन पार्क, आफिसर कालोनी, पटेल नगर आफिस, आफिसर कालोनी, ग्रीन पार्क, कैंप चौक, फूलवारा चौक पुल, नागौरी गेट, बस स्टैंड, गुजरी महल पार्क, आटो मार्केट, पीजीएसडी स्कूल, जलेबी चौक, मुलतानी चौक, लाहौरिया चौक, सब्जी मंडी गेट नंबर एक होते हुए ओपी जिन्दल मिलगेट पार्क के पास पांच बजे शाम को समाप्त होगा। इस बीच श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं मंत्री कमल जैन ने

सावित्री जिंदल को जैन श्राविका व संरक्षिका बताते हुए उनका साथ देने की बात कहीं। पूर्व पार्षद विनोद ढांडा की मां एवं पूर्व पार्षद चंद्रपति ढांडा, अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबाल खिलाड़ियों की टीम, जजपा के पूर्व प्रधान व जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य जयपाल बांडाहेड़ी और जाट सेवा संघ ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।

Exit mobile version