Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Road Accident : रोहतक में कार ट्रैक्टर की भिड़ंत, कार में लगी आग, कार सवार की मौत

Screenshot 2025 1013 112255

Rohtak baland kabulpur Road Accident

हरियाणा न्यूज रोहतक।

हरियाणा के रोहतक जिले के बालंद कबूलपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह एक कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की कार में लगे सीएनजी किट में ब्लास्ट हो गया और कार दो कर जलने लगी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कर में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला और तुरंत ही उसे रोहतक के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते हैं रोहतक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने गाड़ी और ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया। ‌

 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह रोहतक जिले के गांव बालंद कबूलपुर मार्ग पर एक कार चालक तेज स्पीड से अपनी गाड़ी को चलता हुआ आ रहा था। इसी मार्ग पर ट्रैक्टर चालक भी जा रहा था और जब कार चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने लगा तो उसकी टक्कर ट्रैक्टर ( Road Accident ) से हो गई।

 

ट्रैक्टर और कार के भिड़ंत होते ही कार‌ में लगी सीएनजी किट में ब्लास्ट हो गया। सीएनजी किट में ब्लास्ट होते ही गाड़ी में आग लग गई और ट्रैक्टर भी इसके चपेट में आ गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक दी घायल हो गया लेकिन उसने अपनी जान की परवाह किए बगैर गाड़ी में फंसे व्यक्ति को तुरंत ही बाहर निकाला और राहगीरों के मदद से उसे उपचार के लिए रोहतक के पीजीआई स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ‌

 

Road Accident की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बालंद कबूलपुर मार्ग पर पहुंची और गाड़ी और ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस की एक टीम रोहतक पीजीआई पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

 

 

 

इस Road Accident में मृतक व्यक्ति की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से की गई और मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव अकेड़ी मदनपुर निवासी मोतीराम के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा किसकी गलती और किन परिस्थितियों में हुआ है। लेकिन मौके पर पहुंचे लोग ट्रैक्टर चालक की हिम्मत की दात दे‌ रहे हैं कि उसने खुद को चोट लगने के बावजूद भी कार में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन दुःख में हुआ कि उसकी जान नहीं बचा पाया।

Exit mobile version