Rohtak News : रोहतक में सूटकेस में मिला हिमानी नरवाल का शव, बस स्टैंड के पास मिला कांग्रेस नेत्री का शव, हुड्डा ने साधा निशाना

0 minutes, 20 seconds Read

 Rohtak News | sampla bus stand | suitcase me dead body

 

KPS Haryana News

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड ( Sampla Bus Stand Suitcase) के पास पड़े एक सूटकेस में एक युवती का शव बरामद हुआ है। यह सूटकेस बस स्टैंड के पास लावारिस हालत में पड़ा हुआ था और लोगों ने इसकी सूचना बस स्टैंड चौकी पुलिस को दी। हालात पर गौर करने से पता चलता है कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है, मृतका की पहचान कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के रूप म हुई। हिमानी नरवाल हत्या क्यों और किसने की है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड के पास से गुजर रहे राहगीरों में बस स्टैंड के पास लावारिस में हालत में एक सूटकेस पढ़ा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना सांपला बस स्टैंड चौकी पुलिस को दी तो पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र तुरंत ही मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने भी सूटकेस को लावारिस हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत ही इसको खोल कर देखा। जैसे ही सूटकेस खोला गया तो उसके अंदर से एक युवती का शव बरामद हुआ। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना सांपला थाना प्रभारी को दी। 

सूचना मिलते ही सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी। इस बात का खुलासा शनिवार की दोपहर करीब 11 हुआ। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि किसी ने युवती की बेरहमी से हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने के इरादे से मृतका के शव को सूटकेस में डालकर बस स्टैंड के पास छोड़ दिया और मौके से फरार हो गई। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए बस स्टैंड एरिया में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है ।

हिमानी नरवाल के रूप में हुई मृतका की पहचान 

 पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन अभी तक सफलता नहीं हासिल हुई। लेकिन देर शाम तक मृतका की पहचान कर ली गई। मृतका कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आसपास के एरिया से गायब लड़कियों के रिकॉर्ड भी खंगालने में लगी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने इस हत्या की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।‌

> पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाई मांग 

रोहतक, 1 मार्च ।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि रोहतक के हिमानी नरवाल हत्याकांड की खबर सुनकर वो पूरी तरह स्तब्ध हैं। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द-से-जल्द और कड़ी-से-कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अगर कोई भी ऐसी वारदात होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को उदाहरण तय करने वाली कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी प्रवृत्ति से ग्रस्त व्यक्ति ऐसी वारदात को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचे। 

हुड्डा ने कहा कि इस दुखदायी वारदात से एक बार फिर उजागर हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अजाम दे रहे हैं। केंद्र सरकार के सामाजिक प्रगति सूचकांक से लेकर एनसीआरबी के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन चुका है। खासतौर पर महिलाओं को सुरक्षा देने में बीजेपी सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में रोज 3-4 हत्या, 4-5 रेप, 10-12 अपहरण और 100 से ज्यादा चोरी, लूट, डकैती व फिरौती की वारदातें होती हैं। 

ऐसा लगता है कि प्रदेश में कोई चुनी हुई सरकार नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है। अपराधी बेखौफ होकर हर तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और आम जनता खौफ के साये में जी रही है।

इस संबंध में सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र ने बताया कि बस स्टैंड के पास सूट के समय एक 20-22 वर्ष की युवती का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। बाकी मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो पाएगा। पुलिस की टीम अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई हैं। 

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करे  

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाई मांग 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि रोहतक के हिमानी नरवाल हत्याकांड की खबर सुनकर वो पूरी तरह स्तब्ध हैं। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द-से-जल्द और कड़ी-से-कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अगर कोई भी ऐसी वारदात होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को उदाहरण तय करने वाली कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी प्रवृत्ति से ग्रस्त व्यक्ति ऐसी वारदात को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचे। 

हुड्डा ने कहा कि इस दुखदायी वारदात से एक बार फिर उजागर हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अजाम दे रहे हैं। केंद्र सरकार के सामाजिक प्रगति सूचकांक से लेकर एनसीआरबी के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन चुका है। खासतौर पर महिलाओं को सुरक्षा देने में बीजेपी सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। प्रदेश में रोज 3-4 हत्या, 4-5 रेप, 10-12 अपहरण और 100 से ज्यादा चोरी, लूट, डकैती व फिरौती की वारदातें होती हैं। 

ऐसा लगता है कि प्रदेश में कोई चुनी हुई सरकार नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है। अपराधी बेखौफ होकर हर तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और आम जनता खौफ के साये में जी रही है।

ये खबरें भी पढ़ें :- 

Hbse Exam Updates : बोर्ड परीक्षाओं में प्रशासन की सख्ती, सीएम नायब सैनी कूदे मैदान में, लापरवाही पर सीएम का चाबुक चला, नकल करने वाले परीक्षार्थियों की खैर नहीं, इस टैकनिक से पकड़े जाएंगें मुन्ना भाई,

Weather Updates March 2025 : मौसम अपडेट : मार्च में होगा जेठ की गर्मी का एहसास, बार बार बनेंगे बारिश के आसार ,

किसानों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार की नई पहल

Hansi Road Accident : हांसी सडक़ हादसे में स्कूटी सवार की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,

Hisar Municipal Elections-2025 Updates : मतदान केंद्रों पर कम चहल-पहल, प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध, मतगणना को लेकर अलग-अलग स्थान सुनिश्चित 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading