body of young man found hanging from tree in Kalanaur
Rohtak News Today : रोहतक जिले के कलानौर क्षेत्र के गांव गुढाण में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर एफ.एस.एल. एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को बुलाया गया और सबूत एकत्रित किए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 25 वर्षीय सुनील पुत्र राजेश निवासी गांव गुढाण के रूप में हुई। सुनील ने मानसिक परेशानी के कारण बणी में जाकर पेड़ से फांसी का फंदा लगा दिया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया।
मजदूरी करता था मृतक
ग्रामीणों ने बताया कि सुनील मेहनत मजदूरी करता था, जिससे वह अपना गुजारा करता था। पिछले कुछ दिनों से सुनील मानसिक तनाव से गुजर रहा था, जिसके कारण सुनील ने पेड़ पर फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मानसिक रूप से परेशान था सुनील : एस.एच.ओ.
कलानौर थाना के एस.एच.ओ. सतपाल ने बताया कि उन्हें बणी के अंदर एक युवक के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मौके पर एफ. एस. एल. एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कैथल में गेहूं के खेतों में लगी आग, सैकड़ो एकड़ फसल जली, दूसरे गांव तक पहुंची आग,
सिरसा में आग का तांडव, देर रात गांव में मुनादी,