Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Rohtak News : गोलियों की दड़दहड़ाट से दहला रोहतक, प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली

craiyon 150133 realastic pistol gun with pencil bullet 1

Rohtak shaken by the sound of bullets, firing at property dealer office

हैफेड चौक पर पुरानी रंजिश में चलीं गोलियां

शुक्रवार रात को गोलियों की दड़दहड़ाट से रोहतक सर एक बार फिर दहल उठा है। प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में बैठे युवकों पर अचानक हमला बोल दिया और उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रोहतक के हैफेड चौक पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में शुक्रवार रात को हुक्का पी रहे युवकों पर बाहर से आए कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला करते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस वारदात में रैनकपुरा निवासी 27 वर्षीय प्रवीन को दाई तरफ पसली में गोली लगी, वहीं दूसरा युवक 26 वर्षीय प्रवीन भी सिर में चोट लगने से घायल हो गया। दोनों घायलों को देर रात पीजीआइएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना मिलते ही रैनकपुरा से काफी संख्या में युवक ट्रामा सेंटर पहुंच गए। ट्रामा परिसर में वारदात की आशंका के चलते पुलिस ने वहां सुरक्षा कड़ी कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शी युवकों ने बताया कि प्रवीन व उसके साथी शुक्रवार रात दस बजे हेफेड चौक पर बने प्रापर्टी डीलर कार्यालय में हुक्का पी रहे थे। अचानक कुछ युवक वहां आ गए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी है जिनमें से एक योग की पसली में गोली फंसी हुई है। वही दूसरा युवक भगदड़ में अपने आप को बचाने के प्रयास में घायल हो गया।

Exit mobile version