Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Ruckus over Bishnoi Mahasabha: बिश्नोई महासभा को लेकर घमासान; BJP MLA और कुलदीप बिश्नोई पर बड़ा आरोप

Ruckus over Bishnoi Mahasabha : Big allegation on BJP MLA and Kuldeep Bishnoi
बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले, भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने की बदसलूकी
Hisar News Today: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में वर्चस्व की लड़ाई आसमान छूने लगी है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूढिय़ा ने विधायक रणधीर पनिहार पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर विधायक रणधीर पनिहार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मनघड़ंत बताया है। विधायक पनिहार सभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के करीबी हैं।


महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बूढिय़ा का कहना है कि इस बारे में सारा घटनाक्रम विस्तार पूर्वक रखकर समाज के अग्रणियों से सहयोग मांगूंगा। उन्होंने कहा कि अभी वे जोधपुर जा रहा हैं।  लौटने के बाद लाइव आकर पूरा घटनाक्रम रखने वाला हूं।

बिश्नोई संत लालदास योग गुरू।

संत लाल दास ने कहा, इसके पीछे कुलदीप बिश्नोई, करोड़ों रुपए की कर रहे मांग

इस मामले में बिश्नोई संत लालदास योग गुरु ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बूढिय़ा से करोड़ों रुपए मांगते हैं। कुलदीप कहते हैं कि करोड़ों रुपए दोगे तो अध्यक्ष रहोगे नहीं तो हटा देंगे। उनके पास करोड़ों रुपए नहीं थे, इसलिए उन्होंने लौटा दिया।

कुलदीप बिश्नोई कहते हैं कि मुझे और पैसे दोगे तो ही मैं आपको प्रधान रखूंगा, इसलिए आप इस्तीफा दो। इन्होंने इस्तीफा नहीं दिया तो प्रधान से बहुत बड़ी डिमांड की गई। मैं बिश्नोई समाज से निवेदन करना चाहता हूं कि आज देवेंद्र बुढिय़ा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष हैं, कल को कोई और अध्यक्ष बन सकता है। क्या कोई इस तरह की डिमांड करेगा। यह तो कुलदीप बिश्नोई का निजी व्यवसाय बन गया है।

बिश्रोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बूढिय़ा।

इसलिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की कार्यकारिणी और बिश्नोई समाज को मिलकर कठोर फैसला लेना चाहिए, ताकि समाज की इज्जत रह सके। बिश्रोई महासभा में उठे इस विवाद पर कुलदीप बिश्रोई ने तमाम आरोपों को नकारते हुए बेबुनियाद बताया है। दूसरी ओर विधायक रणधीर पनिहार ने भी देवेंद्र बूढिय़ा के आरोपों को मनघड़ंत बताया है।

 

Hisar News Today : आदमपुर में रेलवे पुल से गिरने पर व्यक्ति की मौत

Hisar News Today : आदमपुर में रेलवे पुल से गिरने पर व्यक्ति की मौत
Exit mobile version