Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

नारनौंद के सचिन सिंधु ने वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, गांव में हुआ स्वागत | Narnaund News

Screenshot 2025 0620 094534

 

कजाकिस्तान के आस्ताना में हुआ ग्रेपलिंग रेसलिंग वर्ल्ड कप, भारत के लिए चमके सचिन सिंधु

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडा खेड़ी के पहलवान सचिन सिंधु ने वर्ल्ड कप में मेडल जीतकर नारनौल क्षेत्र का नाम विश्व सत्र पर चमकाने का काम किया है। सचिन सिंधु ने कजाकिस्तान के आस्ताना में आयोजित ग्रेपलिंग रेसलिंग वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। उसने 130 किलोग्राम भार वर्ग और सीनियर मैन कैटेगरी में उसने भाग लिया था।

 

Sachin Sindhu of Khanda Kheri village of Narnaund won bronze medal in the World Cup

12 से 16 जून तक चले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत को पदक दिलाने वाले सचिन जब अपने गांव लौटे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सचिन के पिता विनोद छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब करते हैं और मां मुकेश देवी ग्रहणी हैं। गांव के बस स्टैंड से लेकर घर तक सचिन सिंधु को खुली जीप में लाया गया। रास्ते भर ग्रामीणों ने फूलों और नोटों की मालाओं से पहलवान का स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की गूंज और जयकारों के बीच पूरा माहौल देशभक्ति और गर्व से सराबोर हो गया।

गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने सचिन को कंधों पर उठाकर विजय का जश्न मनाया। सचिन सिंधु रोहतक के प्रसिद्ध सुरेश अखाड़ा में प्रशिक्षण ले रहे हैं और साथ ही बीकॉम की पढ़ाई भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके कोच और परिवार के सहयोग से ही संभव हो पाई है। सचिन ने कहा कि उनका सपना भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है, जिसके लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

ग्रामीण भाजपा बास मंडल अध्यक्ष सोनू सैनी, सुमित, राहुल, बिजेंद्र, सुरेश, राकेश, विक्रम व जतिन सहित अन्य ग्रामीणों ने सचिन को फूलों व नोटों की मालाओं से लाद दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सचिन गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। पहलवान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से गांव खांडा खेड़ी एक बार फिर खेलों के मानचित्र पर छा गया है।

सचिन का ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। – वर्ष 2023 में अयोध्या में आयोजित नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग में गोल्ड

वर्ष 2024 में विशाखापट्टनम में नैशनल चैंपियनशिप में गोल्ड – वर्ष 2025 में हरिद्वार और शिमला में आयोजित नैशनल प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मेडल जीते

Exit mobile version