Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Jind Hotel में खाना खाने गए युवक पर हमला, नारनौंद क्षेत्र के युवकों सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

1732814928534 3

Safidon Road Jind Hotel Vivad

 

Jind News Today : जींद शहर के सफीदों रोड स्थित एक होटल में खाना खाने गए युवक से हुई कहासुनी में 4 युवकों ने उस पर पर हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए पीजीआई रोहतक भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

जींद जिले के गांव जैजयवंती गांव के करण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने दोस्त आवेश वासी ढिंगाना के साथ सफीदों रोड स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए गया था।

वहां हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव भकलाना निवासी मोहित व अंकित, रधाना निवासी सोनू व अजय बैठे हुए थे। उनके साथ उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय मोहित ने उसका हाथ पकड़ते ही उसके सिर में कांच की बोतल मार दी, अंकित ने पीछे से चाकू मारे। सोनू व अजय ने भी उसके साथ मारपीट की।

आवेश ने किसी तरह बीच-बीच बचाव कर उसे छुड़वाया। बाद में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए उसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोहित, अंकित, सोनू व अजय के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

 

Exit mobile version