Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

रक्षाबंधन पर SBS School Madha में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

IMG 20250809 WA0004

School Madha Raksha bandhan Championship

SBS School Madha में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें रक्षाबंधन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विभिन्न बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें दसवीं कक्षा की नैंसी ने पहला स्थान, अंशिका ने दूसरा तथा अर्जुन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 

रक्षाबंधन पर SBS School Madha में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राखी मेकिंग में SBS School Madha की प्रिया तथा श्रेयांश ने पहला स्थान, मुस्कान ने दूसरा तथा अनुज ने तीसरा स्थान हासिल किया। थाली सजावट में सृष्टि ने पहला, रिद्धि ने दूसरा तथा दिप्ती ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में मुस्कान ने पहलाए अवनीत ने दूसरा तथा दीप्ति ने तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली में मनीषा तथा मुस्कान ने पहला, रिद्धिए उर्वशी ने दूसरा तथा साक्षी, दीप्ति ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 

इस पर SBS School Madha के डायरेक्टर डा. सुनील चहल ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसके कारण बच्चों में चहुंमुखी विकास होता है। इस अवसर पर स्कूल में विकास, विजय, पवन, बलजीत, रेखामनी, मानवी, शारदा, नीतू, मंजू, रेखा व पूजा आदि मौजूद रहे।

रक्षाबंधन पर SBS School Madha में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
Exit mobile version