Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

नारनौंद स्कूल बसों से डीजल चोरी, हांसी सीआईए पुलिस ने पकड़ा गिरोह| School Bus Diesel Chori

Photo 1758458109827

School Bus diesel Chori : गांव पाली में खड़ी स्कूल बसों से डीजल चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

Narnaund News Today : नारनौंद क्षेत्र नारनौंद क्षेत्र के गांव पाली में खड़ी स्कूल बसों के टैंक से डीजल चोरी ( School Bus diesel Chori ) कर अज्ञात चोर फरार हो गए थे। इस मामले में सीआईए पुलिस हांसी द्वारा कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन डीजल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ करने के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

 

नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गांव पाली में खड़ी होती हैं इसके अलावा अन्य स्कूलों की बसें भी गांव पाली में अलग-अलग जगह पर खड़ी होती हैं। 12 मार्च 2025 की रात को अज्ञात गाड़ी में सवार होकर आए चोरों ने टैगोर स्कूल की दो बसों सहित एक अन्य बस के टैंक से 170 लीटर डीजल चोरी कर ( School Bus diesel Chori ) लिया था। टैगोर स्कूल नारनौंद के बस चालक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।

नारनौंद थाना में स्कूल बस चालक की शिकायत पर School Bus diesel Chori करने के मामले में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में हांसी सीआईए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने गांव पाली से स्कूल बस से डीजल चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।

 

 

सीआईए पुलिस हांसी द्वारा स्कूल बसों से डीजल चोरी मामले में आरोपी अक्षय पुत्र बलजीत निवासी डाटा, सीताराम उत्तर जलरी निवासी बरवाला व अजय पुत्र बलबीर निवासी बयाना खेड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

 

हिसार में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़ा युवक अचानक ट्रक नीचे आया, मृतक की पहचान नहीं, हाथ में ड्रिप लगी,

 

Exit mobile version