Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Wine shop in Hisar: हिसार में शराब ठेके से नौकर रुपए चोरी कर फरार,

Servant absconded after stealing money from wine shop in Hisar

Hisar Haryana News : हिसार जिले के गांव खरड़ शराब ठेके से सेल्समेन करीब हजारों रुपए की नगदी रात को चोरी कर मौके से फरार हो गया। जब सुबह मलिक अपनी शराब की दुकान को संभालने के लिए पहुंचा तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत हिसार सदर पुलिस थाने में की तो पुलिस ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर शराब ठेके के के सेल्समैन के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को भी शिकायत में हिसार जिले के गांव नियाणा निवासी मनजीत ने बताया कि उसने गांव खाद में शराब का ठेका लिया हुआ है और उस शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर बिहार के रहने वाले रामा को रखा हुआ था। जब वह सुबह शराब के ठेके को संभालने के लिए वहां पहुंचा तो देखा कि उसकी शराब की दुकान पर ताला लगा हुआ है तो उसने ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो पहले दिन की कमाई करीब 45 से 50 है हजार रुपए थी वह गायब मिली। जब उसने शराब ठेके के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया तो पता चला कि रात को करीब 1:30 बजे गांव सलेमगढ़ से उसका सेल्समैन रामा पैसे चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है।

photo 17294661136792999150185611859485

मनजीत ने बताया कि यह वारदात 16 अक्टूबर की है और वह अपने सत्र पर है अब तक अपने नौकर की तलाश करता रहा परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा और जो उसके पास मोबाइल फोन है वह भी बंद आ रहा है। जब उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। हिसार सदर थाना पुलिस ने मनजीत की शिकायत पर उसके नौकर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Latest Hisar News: हांसी से विवाहिता नगदी, जेवरात लेकर फरार, रात के अंधेरे में विवाहिता से भागी

50 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवरात व लाखों रुपए जमा बैंक कॉपी सहित अन्य कागजात लेकर हुई फरार

Latest Hisar News: हांसी से विवाहिता नगदी, जेवरात लेकर फरार, रात के अंधेरे में विवाहिता से भागी

Hisar thefts case: हिसार में सुरंग खोद दुकान में चोरी, डाबड़ा चौंक पर टूटे दुकान के ताले

Theft in shop by digging tunnel : हिसार में सुरंग खोद दुकान में चोरी, डाबड़ा चौंक पर टूटे दुकान के ताले
Exit mobile version