Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Rohtak Bus Stand के पास देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने की छापेमारी, पांच लड़कियों सहित युवक मिले

Photo 1753032072395

Sex racket busted in hotel near Rohtak bus stand

हरियाणा के Rohtak bus stand के पास एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। सूचना के आधार पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस और महिला थाना पुलिस की टीम में डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर Sex racket का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से पांच लड़कियों सहित युवक को काबू किया। पुलिस की एक पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

 

रोहतक पुलिस को सूचना मिली थी कि किराए की बिल्डिंग लेकर Rohtak bus stand के पास एक होटल का संचालन किया जा रहा है। इस होटल में बाहर से लड़कियों लाकर उनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस में डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में अर्बन स्टेट थाना पुलिस और महिला पुलिस थाने की संयुक्त टीम का गठन किया। पुलिस ने होटल में पुलिसकर्मी को सादे कपड़ों में बोगस ग्राहक बनाकर भेज दिया।

 

 

पुलिस का आदमी जब होटल में ग्राहक बनाकर पहुंचा तो वहां पर काउंटर पर बैठे व्यक्ति से उसने कमरे में लड़की मुहिया करवाने की डिल कर ली। होटल के कर्मचारियों ने उस फर्जी ग्राहक को लड़की के रूम में छोड़ दिया। सादे कपड़ों में पहुंचे ‌ग्राहक ने लड़की से बातचीत की तो पता चला कि उनसे यह गलत कार्य जबरन करवाया जा रहा है। उसने तुरंत थी पुलिस टीम की तरफ इशारा किया तो पुलिस टीम ने छापेमारी कर Sex racket का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से पांच लड़कियों सहित एक युवक को भी काबू किया है।

 

 

पुलिस ने पांचों लड़कियों के ब्यान दर्ज करने के बाद उन्हें देह व्यापार के गोरख धंधे से मुक्त करवा दिया। एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि Rohtak bus stand के पास एक होटल में देह व्यापार करवाने की सूचना मिली थी। डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त मिले युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 व धारा 143(2), 144(2) बीएनएस के तहत थाना अर्बन एस्टेट में केस दर्ज किया गया। वहीं मुक्त कराई गई 5 लड़कियों के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए गए हैं।

Exit mobile version