Sex racket running in The King Hotel, police arrested five including three women
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!होटल में अनैतिक कार्य करते तीन महिलाओं सहित पांच काबू
Narwana News : नरवाना के हिसार रोड़ पर The King Hotel & Restaurant की आड़ में अनैतिक कार्य करने के आरोप में पुलिस ने तीन महिला व दो व्यक्तियों को पकड़ा है। वहीं होटल संचालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं व दो व्यक्तियों को पुलिस जमानत पर छोड़ दिया।
शहर थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हिसार रोड पर द किंग होटल एंड रेस्टोरेंट में गांव धरौदी निवासी भीखू राम व नरवाना के चौपड़ा पत्ति मोहल्ला वासी प्रवीण द्वारा होटल की आड़ में बाहर से महिला को बुलाकर अनैतिक कार्य किया जा रहा है। सूचना के बाद टीम का गठन किया गया और एक ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया। जहां पर काउंटर पर गांव धरौदी निवासी भीखू राम मिला और उसे रुपये देकर अनैतिक कार्य करने की बात कही गई।
ग्राहक का इशारा मिलते ही टीम ने होटल में छापमारी की तो वहां पुलिस को एक कमरे में नरवाना के पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी रोहित एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिला। वहीं दो अन्य महिला भी वहां पुलिस को मिली। जिन्होंने स्वयं को अनैतिक कार्य में शामिल होना बताया।
महाराष्ट्र व विहार की महिलाएं इस कार्य में है शामिल
पुलिस ने बताया कि दूसरे प्रांतों व जिलों से महिलाएं बुलाकर किया जा रहा था। अनैतिक कार्य होटल संचालक भीखू राम व प्रवीण द्वारा होटल की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा था। इस कार्य में महाराष्ट्र व बिहार की महिला शामिल की गई थी। वहीं कैथल की एक महिला भी शामिल थी।
नरवाना में अनैतिक कार्य करने का ये कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले कई महीने पहले हरियल चौक के पास भी किया जा रहा था। जहां पुलिस ने छापा मारकर महिलाओं को पकड़ा था।