Shahabad Highway Car-Truck Accident News
Shahabad News : दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 44 पर एक कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस Car-Truck Accident में कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक बिजली निगम में नौकरी करता था और वह करनाल से अंबाला जा रहा था।
दिल्ली-चडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल की तरफ से अंबाला जा रही एक कार सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन बुलाकर कार को बड़ी मुश्किल से ट्रक के नीचे से निकला। पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और उसकी पहचान कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी।

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा Car-Truck Accident को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत तेज रही होगी जिसकी वजह से कार को ट्रक के नीचे से निकलने के लिए हाइड्रा मशीन का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान मृतक की युवक का जीजा भी उसके पीछे-पीछे अपनी कार से जा रहा था। ट्रक को सड़क पर खड़ा हुआ देख उसने समय रहते उसने अपनी कार पर नियंत्रण कर लिया और वह भी बाल बाल बच गया।
पुलिस को दी शिकायत में अंबाला जिले के गांव जलबेड़ा निवासी रमित कुमार ने बताया कि वो उत्तर हरियाणा बिजली निगम में नौकरी करता है और उसके साथ ही उसका साला अंबाला के दुखेड़ी गांव का रहने वाला जितेंद्र भी क्लर्क पद पर कार्यरत है। शनिवार को वह दोनों अपने-अपने घर से अपनी-अपनी कार में सवार होकर काम से करनाल गए हुए थे।
धंतौड़ी गांव के पास ट्रक में घुसी कार

रमित कुमार ने बताया कि जब वह करनाल से वापस अंबाला जा रहे थे तो जितेंद्र की कार उससे आगे चल रही थी और वह उसके पीछे-पीछे चल रहा था। दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद क्षेत्र के गांव धंतौड़ी के पास सड़क पर ट्रक RJ07GD- 9132 खड़ा हुआ था। ट्रक चालक ने ट्रक के खड़े होने पर सड़क पर कोई भी रिफ्लेक्टर, संकेत नहीं लगाया हुआ था और ना ही लाइट जलाई हुई थी। जिससे वाहन चालकों को संकेत मिल सके कि आगे कोई वाहन खड़ा हुआ है या चल रहा है।
शाहाबाद कार ट्रक हादसे में अंबाला के युवक की मौत

रमित कुमार के मुताबिक अचानक ट्रक को खड़ा देख उसका साला जितेंद्र अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर पाया और उसकी गाड़ी ट्रक के पीछे टकरा गई। उसने जितेंद्र को गाड़ी से निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। उसने आरोप लगाया कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है जिसमें उसके साल की मौत हो गई। रमित के मुताबिक उसके ससुर और जितेंद्र के पिता ज्ञानचंद के भी काफी समय पहले मौत हो चुकी है।

शाहाबाद पुलिस ने रमित कुमार की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके रविवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला, तीन युवकों ने कूदकर बचाई जान,