शाहाबाद हाईवे पर ट्रक में घुसी कार : Car-Truck Accident में बिजली कर्मी की दर्दनाक मौत 

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Shahabad Highway Car-Truck Accident News

Shahabad News : दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 44 पर एक कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस Car-Truck Accident में कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक बिजली निगम में नौकरी करता था और वह करनाल से अंबाला जा रहा था।

 

दिल्ली-चडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हादसा 

मिली जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल की तरफ से अंबाला जा रही एक कार सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन बुलाकर कार को बड़ी मुश्किल से ट्रक के नीचे से निकला। पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और उसकी पहचान कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी।

 

screenshot 2025 1201 0326393903368200076335095

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा Car-Truck Accident को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत तेज रही होगी जिसकी वजह से कार को ट्रक के नीचे से निकलने के लिए हाइड्रा मशीन का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान मृतक की युवक का जीजा भी उसके पीछे-पीछे अपनी कार से जा रहा था। ट्रक को सड़क पर खड़ा हुआ देख उसने समय रहते उसने अपनी कार पर नियंत्रण कर लिया और वह भी बाल बाल बच गया।

 

पुलिस को दी शिकायत में अंबाला जिले के गांव जलबेड़ा निवासी रमित कुमार ने बताया कि वो उत्तर हरियाणा बिजली निगम में नौकरी करता है और उसके साथ ही उसका साला अंबाला के दुखेड़ी गांव का रहने वाला जितेंद्र भी क्लर्क पद पर कार्यरत है। शनिवार को वह दोनों अपने-अपने घर से अपनी-अपनी कार में सवार होकर काम से करनाल गए हुए थे।

 

 

धंतौड़ी गांव के पास ट्रक में घुसी कार 

screenshot 2025 1201 0326149090041292183185628

रमित कुमार ने बताया कि जब वह करनाल से वापस अंबाला जा रहे थे तो जितेंद्र की कार उससे आगे चल रही थी और वह उसके पीछे-पीछे चल रहा था। दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद क्षेत्र के गांव धंतौड़ी के पास सड़क पर ट्रक RJ07GD- 9132 खड़ा हुआ था। ट्रक चालक ने ट्रक के खड़े होने पर सड़क पर कोई भी रिफ्लेक्टर, संकेत नहीं लगाया हुआ था और ना ही लाइट जलाई हुई थी। जिससे वाहन चालकों को संकेत मिल सके कि आगे कोई वाहन खड़ा हुआ है या चल रहा है।

 

 

शाहाबाद कार ट्रक हादसे में अंबाला के युवक की मौत 
screenshot 2025 1201 0325225127155221607985744

रमित कुमार के मुताबिक अचानक ट्रक को खड़ा देख उसका साला जितेंद्र अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर पाया और उसकी गाड़ी ट्रक के पीछे टकरा गई। उसने जितेंद्र को गाड़ी से निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। उसने आरोप लगाया कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है जिसमें उसके साल की मौत हो गई। रमित के मुताबिक उसके ससुर और जितेंद्र के पिता ज्ञानचंद के भी काफी समय पहले मौत हो चुकी है।

 

screenshot 2025 1201 0324201330774561319607280

शाहाबाद पुलिस ने रमित कुमार की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके रविवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला, तीन युवकों ने कूदकर बचाई जान,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading