Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Share Bazar : मुनाफे का झांसा देकर 10.35 लाख की ठगी, साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया केस

FB IMG 1692970668890

Share bazar benefit 10.35 lakhs fraud in Karnal

Karnal Latest News : करनाल के सैक्टर-13 इलाके के रहने वाले व्यक्ति को Share bazar में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 10.35 लाख रुपए उग लिए गए। आरोपियों ने लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया और फिर एप भी डाउनलोड करवाई। मामले में साइबर जाइम थाना की टीम ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बाद में आरोपियों ने रुपए निवेश करा लिए। रिफंड के दौरान आरोपियों ने और रुपए जमा कराने की कहा तो उगों का अहसास हुआ। शिकायतकत्र्ता बगेश शर्मा का आरोप है कि कुछ दिन पहले एक नंबर से काट्सएप कॉल आई और Share bazar में निवेश पर मुनाफे का ऑफर बतलाया गया। व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए लिंक भेजा गया और पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज लेकर रजिस्ट्रेशन कराया फिर एप का लिंक भेजकर डाऊनलोड कराई और निवेश कराना शुरू कर दिया।

 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि मोटी राशि Share bazar में निवेश करने पर कई गुना मुनाफा होना बताया गया। रिफंड करना चाहा तो आरोपी और रुपए जमा कराने को कहने लगे। तब ठगी का अहसास हुआ और शिकायत पुलिस को दी गई।

Exit mobile version