Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund Hisar : नारनौंद हल्के के गांव से युवती लापता, हांसी सदर थाने में मामला दर्ज

Narnaund Hisar : नारनौंद हल्के के गांव से युवती लापता, हांसी सदर थाने में मामला दर्ज

Narnaund Hisar : नारनौंद हल्के के गांव से युवती लापता, हांसी सदर थाने में मामला दर्ज

Singhwa Ragho Village Narnaund Hisar Gilr Missing :

हिसार जिले के नारनौंद हल्के के गांव सिंघवा राघो से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के लापता होनेे पर परिजनों को काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। शिकायत के आधार पर हांसी सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद हल्के के गांव सिंघवा राघो निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 21 अप्रैल सोमवार को उसकी 18 वर्षीय बेटी सुबह करीब 10 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। काफी देर तक जब वो वापस घर नहीं आई तो उन्होंने गांव में उसकी तलाश की, परंतु गांव में नहीं मिली।

पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपने गांव के आसपास व जान पहचान की जगहों सहित तमाम रिश्तेदारियों में की।परं तु कहीं से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बेटी का कदम 5 फीट, रंग गौरा, चेहरा गोल है। घर से निकलने से पहले उसने पीले रंग का सूट सलवार पहना हुआ था। हांसी सदर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधाार पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

जीजेयू हिसार से छात्रा का अपहरण, दो के खिलाफ मामला दर्ज,

हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत,

कैंसर पीड़ितों के लिए हरियाणा सरकार की पेंशन योजना,

Exit mobile version