Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा के पास सड़क हादसे में 1 एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

FB IMG 1730086342820

Sirsa Bhadra Road Nejiya Khera Accident

Sirsa News : सिरसा भादरा रोड़ पर स्थित डेरा सच्चा सौदा सिरसा व गांव नेजिया खेड़ा के समीप भादरा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाई जा रही कार ने 2 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

नाथूसरी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दारा सिंह, भगवान सिंह, जगराज सिंह और काला सिंह निवासी रामा थाना बंधनी जिला मोगा पंजाब, बाइकों पर सवार होकर तारानगर (राजस्थान) की ओर जा रहे थे।

Sirsa Bhadra Road पर Dera Sacha Saudaगांव नेजिया खेड़ा से आगे भादरा रोड पर पहुंचे, तो अचानक एक कार ने पीछे से आकर दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर जगराज सिंह और काला सिंह सवार थे। हादसे में काला सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि जगराज सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना नाथूसरी चौपटा पुलिस ने दारा सिहं के ब्यान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश आरंभ कर दी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी विकास कुमार पुत्र हेत राम निवासी जसानियां को गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद में नियमानुसार जमानत पर रिहा किया गया।

Exit mobile version