Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Sirsa Ellenabad News : अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार के दो घरों में लगाई सेंध, सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी

FB IMG 1686705639640 2

Sirsa Ellenabad Bhurtwala Village chori

Sirsa Ellenabad News : ऐलनाबाद खंड के गांव भूरटवाला में बीती रात अज्ञात चोर ने एक ही परिवार के दो मकानों को निशाना बनाया और मकानों से नकदी व सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांब शुरू कर दी है।

 

सिरसा जिले के गांव भूरटवाला में चोरों ने लगाई सेंध, दो मकानों से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी 

भूरटवाला निवासी अमरीक सिंह पुत्र रणधीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह करीब 4 बजे मेरी माता जी भगवती देवी उठे तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे के गेट को चुन्नी से पूजा रूम वाले गेट के साथ बांधा हुआ था।

कमरे के दरवाजे को खोलकर पास आकर देखा तो कोठी में स्टोर व उसके साथ वाले कमरे तथा ऊपर छत पर बने कमरों के ताले टूटे हुए थे तथा जिस कमरे में ऊपर मैं सोया हुआ था के आगे लोबी में बने दरवाजे को भी अंदर से कुंडी लगाई हुई थी। माता जी ने वह कुंडी खोलकर हम सभी परिवार वालों को जगाया तो घर की संभाल कि तो चोरी का पता चला।

 

रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा स्टोर में रखे बक्से में से करीब आधा किलो चांदी के गहने पाजेब वगैरह, 1 किलो वजन की चांदी की ईंट, करीब 90000 रुपए नकद व इसके अतिरिक्त इसके साथ वाले कमरे में बेटे के पर्स से करीब 1500 रूपए नकदी तथा ऊपर वाले कमरे में से 7 अंगूठियां सोने की, एक मंगलसूत्र व एक छोटी सोने की इंट जिसका वजन करीब 2 तोला को चोरी करके ले गए।

 

हमारी कोठी में आने से पहले मेरे ताऊ सुरजीत सिंह पुत्र मदन सिंह की कोठी में भी प्रवेश करके वहां से करीब 2000 रूपए की नकदी चोरी किए हैं, जो उस कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज देखे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version