,

चौटाला के ईनामी बदमाश का यूपी में एनकाउंटर : दो साथी अंधेरे में फरार | UP Saharanpur encounter :

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sirsa News : सिरसा जिले का भगौड़ा बदमाश अरमान यूपी का सहारनपुर (UP Saharanpur encounter ) में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है। जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की गोली लगने से बदमाश अरमान घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के गांव चौटाला का रहने वाला है।

 

Sirsa fugitive criminal Armaan UP Saharanpur encounter

सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि बीती रविवार रात को सहारनपुर के पुलिस थाना गागलहेड़ी प्रभारी अपनी टीम के साथ कोलकी टोल प्लाजा ( kolki toll plaza ) हाईवे पुल के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे।

 

 

 

इसी दौरान यमुनानगर की ओर से बिना नंबर की काली स्प्लैंडर बाइक पर सवार 3 संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और खजूरी-अकबरपुर रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने ने उनका पीछा किया।

काऊंटर अटैक में पुलिस की गोली एक बदमाश के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अरैस्ट कर लिया। उसके साथी 2 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान जिला सिरसा के डबवाली के चौटाला गांव निवासी अरमान उर्फ सिप्पी के रूप में हुई है। फिलहाल वह नरेंद्र होम्स थाना सिंगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) में रह रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, सिरसा की चौटाला चौकी में साल 2023-24 में आरोपी अरमान उर्फ सिप्पी के खिलाफ एनडीपीएस के 3 मामले दर्ज हैं, जिनमें वह भगौड़ा घोषित किया हुआ था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। साल 2021-22 में भी एनडीपीएस के 2 मामले दर्ज हैं।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading