Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

सिरसा-हिसार हाईवे पर आग का गोला बनी i20 कार, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान – Fatehabad Abtak

Screenshot 2025 1201 025723

Sirsa Hisar highway Fire i20 car in Fatehabad

Fatehabad Abtak: रविवार की देर शाम सिरसा-हिसार हाईवे पर एक i20 कार में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आगे इतनी तेजी से पहले की कुछ ही पल में गाड़ी जलकर राख हो गई। गाड़ी में सवार तीन लोगों ने समय रहते गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई और आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

 

फतेहाबाद की सोमा सिटी के रहने वाले हरबंस उर्फ साहिल ने बताया कि रविवार को वो अपने साथी मुकेश व अवतार के साथ किसी काम के सिलसिले में i20 कार में सवार होकर सिरसा गए थे। शाम को वह सिरसा से अपने घर के लिए रवाना हुए और सिरसा हिसार हाईवे पर नहर को क्रॉस कर आगे बढ़े तो गाड़ी के अगले हिस्से से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।

 

हरबंस ने बताया कि उसने तुरंत ही गाड़ी को एक साइड में रोक दिया और तुरंत ही तीनों गाड़ी से नीचे उतर गए। इतनी ही देर में आग तेजी से भड़क उठी और गाड़ी को आग की लपटों ने घेर लिया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उसकी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

 

हरबंस के मुताबिक गाड़ी में रखे जरुरी कागजात भी साथ ही जल गए। गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।

 

https://youtu.be/RJgxCenfLf8?si=Fu_ZUh9zRmXDpHoX
Exit mobile version