Sirsa News: Mother and son beaten up in plot dispute
Sirsa News Today : सिरसा जिले के गांव फतेहपुरिया में प्लॉट पर कब्जा करने आए लोगों ने महिला व उसके बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित अन्ना देवी ने बताया कि उसका गांव में 11 मरले का प्लॉट है, जिसकी रजिस्ट्री उसके नाम है। गत दिवस वह प्लॉट में गई तो गांव का अंशु, आर्यन, संतलाल, कृष्ण व 3 अन्य लोग उसके प्लॉट में लकडियां डाल रहे थे।
अन्ना देवी का कहना है कि उसने उक्त लोगों से पूछा कि प्लॉट में लकडियां क्यों डाल रहे हो तो उक्त लोगों ने कहा कि यह प्लॉट हमारा है। अन्ना देवी के रोकने पर उक्त लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान उसके मुंह पर मुक्का लगा, जिससे उसके 2 दांत टूट गए। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका बेटा सुरजीत उसे छुड़ाने आया तो हमलावरों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
शोर मचाने पर गांव वाले एकत्रित होने लगे। इसके बाद हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। घायल मां-बेटे को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।