Sirsa News Today: Car rider attacked with sharp weapons, shopkeepers troubled by hooliganism
घटनास्थल पर सिविल लाइन थाना पुलिस के अधिकारी जांच करते हुए इंटरनेट मीडिया। |
हरियाणा न्यूज सिरसा : सिरसा शहर के पुराने बस स्टेंड स्थित जाट धर्मशाला के पास शुक्रवार शाम को धारदार हथियारों से लैस होकर आए कुछ युवकों ने एक गाड़ी सवार युवक पर हमला कर दिया। घटना शाम करीब छह बजे की है। इस घटना में गाड़ी सवार युवक गंभीर घायल हो गया। एकाएक हुई घटना से जाट धर्मशाला के आस-पास मौजूद दुकानदार व राहगीर भी हैरान रह गए।
हमलावरों से बचने के लिए युवक ने चालक सीट से निकलकर पीछे की सीट पर जाने का प्रयास किया। आरोपितों ने गाड़ी का दरवाला खोलकर युवक पर हमला करते रहे। बचने के लिए गाड़ी सवार युवक डिग्गी में जा घुसा। इसी दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगते देख आरोपित घटनास्थल से फरार अंबेडकर चौक की ओर फरार हो गए।
तीन युवक थे हाथों में काषे लिए घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रोहताश ने बताया कि वह निजी बस का चालक है। वह अपनी बस से उतरकर जाट भवन की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीन युवक हाथों में कापे लेकर काले रंग की डस्टर गाड़ी में युवक पर हमला करते दिखाई दिए। उसने युवक की सहायता के लिए शोर मचाया। वहीं युवक उनसे बचने के लिए कार के पिछले हिस्से में छुप गया।
आरोपित लोगों को इकट्ठा होता देख पैदल ही अंबेडकर चौक की ओर भाग गए। उसने डिग्गी खोलकर युवक को बाहर निकाला। युवक के हाथ पर कट लगे हुए थे जिसे साफे से बांधकर बहते खून को रोकने का प्रयास किया। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर युवक को नागरिक अस्पताल भिजवाया। करीब आधे घंटे बाद घटनास्थल पर सिविल लाइन थाना पुलिस के एसआइ राधेश्याम मौके पर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
घटना में घायल हुआ युवक की पहचान नुहियांवाली गांव निवासी 22 वर्षीय जगसीर के रूप में हुई है। जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचने के बाद यहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Read More Today Latest News Haryana:-
जो भी समाचार खोलना हो उसकी लाइन पर टच करें
बारिश की कमी से हरियाणा में सूखे जैसे हालात, किसान फसल को लेकर चिंतित, लोग उमस से परेशान,
PTI शिक्षक से प्लाट देने के नाम पर 55.89 लाख की धोखाधड़ी,
राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग,
Haryana News Today: मिस्त्री की वीडियो बनाकर 25 हजार ठगे,