Sirsa News : Two arrested from Ding Mandi and Ellenabad with heroin worth lakhs of rupees
Sirsa News : सिरसा जिले की डिंग थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव कोटली मोड़ क्षेत्र से एक युवक को लाखों रुपए की 30 ग्राम 67 मिलीग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रानियां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 से एक युवक को हजारों रुपए की हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान चंद्रपाल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव फुलकां जिला सिरसा के रूप में हुई है। डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि थाना की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान भावदीन टोल प्लाजा से होते हुए गांव कोटली की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस पार्टी जब कोटली मोड़ के नजदीक पहुंची तो मोड़ पर बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल पर एक नौजवान युवक बैठा दिखाई दिया। युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली उसके कब्जा से 30 ग्राम 67 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने हैरोइन व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्रारम्भिक पूछताछ में युवक ने बताया कि यह हैरोइन पंजाब से लेकर आया था और इसे सिरसा व आसपास सप्लाई करने की फिराक में था।
जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी वार्ड नंबर-6 ऐलनाबाद जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान ऐलनाबाद स्थित बिजली घर के पीछे से होते हुए वार्ड नंबर-6 की तरफ जा रहे थे। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से 7 ग्राम 15 मि.ग्रा. हैरोइन बरामद हुई। पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
बरवाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की गैस लीक होने से एक की मौत, दूसरा गंभीर,
फतेहाबाद के टोहाना से भारी मात्रा में अफीम सहित एक युवक गिरफ्तार,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.