Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

भीवां में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग व हमला, 2 घायल | Rodi police station

craiyon 145934 Hand holding a gun glock 19 cartoon

Sirsa Rodi Police Station Bhivan Land dispute Firing

बडागुढ़ा के Rodi Police Station क्षेत्र के गांव भीवां में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बीती रात्रि फायरिंग व धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना के बाद रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

प्राप्त जानकारी मुताबिक Rodi Police Station के गांव भीवां निवासी महेन्द्र सिंह की 1 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। महेन्द्र की 2 शादियां हुईं थी। उसकी दूसरी पत्नी वीरपाल कौर द्वारा उसके पति के हिस्से की करीब 11 कनाल जमीन पर हक जताने से उसका देवर काका सिंह का झगड़ा चल रहा था।

 

महिला वीरपाल कौर ने अपने दोनों दामाद अमित व गुरनैब सिंह को पिछले 9-10 दिनों से खेत में कार्य हेतु गांव भीवां में बुलाया हुआ था। वीरपाल कौर के दामाद गुरनैब संह ने बताया कि बीती रविवार रात्रि वह तथा उसका साढू अमित दोनों ढाणी की छत पर बैठे थे।

इसी दौरान नीचे फायरिंग की आवाज आने पर जब उन्होंने देखा काका सिंह सहित 4 लोग ढाणी में घुस गए और 4-5 अन्य लोग पीछे खड़े रहे। गुरनैब के मुताबिक उक्त लोगों ने गाली गलोच करते हुए उस पर व उसके साढू अमित पर लाठी व धारदार हथियारों ( Land dispute Firing ) से हमला बोल दिया।

इस दौरान आरोपियों ने उसकी सास वीरपाल कौर के साथ भी मारपीट की। गुरनैब के मुताबिक आरोपियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब 3 राऊंड हवाई फायर भी किए। इस हमले में घायल हुए गुरनैब सिंह व अमित दोनों को कालांवाली सीएचसी केन्द्र में भर्ती करवाया गया।

गुरनैब सिंह ने बताया कि आरोपी काका सिंह ने अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच दी थी। अब आरोपी काका सिंह उसकी सास वीरपाल कौर के हक में आने वाली 11 कनाल भूमि भी हड़पना चाहता है। जिसके लिए वह पिछले करीब 1 वर्ष से विवाद कर रहा है। उक्त जमीन उसके ससुर महेन्द्र सिंह उर्फ लालजी के नाम पर है। Rodi Police Station जनक सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने काका सिंह व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version