Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Sharp Weapons : युवक पर तेजधार हथियारों से किया हमला, आठ पर केस दर्ज

1732814928534 2

Sirsa youth was attacked with sharp weapons

 

 

सिरसा के गुरूतेग बहादुर नगर में एक युवक पर 8 युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। शहर थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

 

पुलिस को दिए बयान में घायल विकास पुत्र प्रकाश निवासी जन कल्याण कॉलोनी सिरसा ने बताया कि उसकी रानियां चुंगी निवासी अमित उर्फ मितिया सैनी से रंजिश चल रही है। 17 मई को उसके घर पर जसविंदर निवासी गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा आया और कहने लगा कि वह अमित उर्फ मितिया से तुम्हारा राजीनामा करवा देता दूं। इसके बाद विकास उसके साथ गुरु तेग बहादुर नगर स्थित सरकारी ट्यूबवेल पर पहुंचा तो यहां पहले से ही रमन निवासी गांधी कॉलोनी, हिमांश निवासी थेहड़ मोहल्ला, गुरुदत्ता, अजय सिंह, सुखदीप निवासी गुरु तेग बहादुर नगर मौजूद थे। उक्त सभी उसे कहने लगे कि तुम अमित उर्फ मितिया से राजीनामा कर लो, नहीं तो आज तुझे सबक सिखाएंगे।

विकास का कहना है कि वह डर के मारे भागने लगा तो उक्त सभी उसके पीछे लग गए और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी जगबीर का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version