Siwani Mandi News: Glasses of 8 vehicles broken in one night
सिवानी मंडी में बदमाशों के हौसले बुलंद
सिवानी मंडी शहर में बीती रात को अज्ञात युवकों द्वारा घरों के बाहर खड़ी आठ गाड़ियों के अलग-अलग जगहो से शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है । जिन लोगों की गाड़ियों के शीशे टूटे हैं उन्होंने संयुक्त रूप से सिवानी पुलिस थाना में अपने शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात को शहर में अज्ञात युवकों द्वारा घरों के बाहर खड़ी खड़ी 8 गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने का मामला सामने आया है। राधा कृष्ण मंदिर के पास मिली फुटेज में दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने मुंह पर कपड़ा धाप रखा था और चलते-चलते उन्होंने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए राधे कृष्ण मंदिर के पास तीन गाड़ियों के शीशे टूटे मिले हैं वहीं अन्य वार्ड में भी घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ें जाने का मामला सामने आया है।
इस बारे में वार्ड 12 निवासी शमशेर सिंह ने पुलिस थाना को संयुक्त रूप से शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें अज्ञात युवकों द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े जाने पर कार्यवाही की मांग की है। इस प्रकार की घटना से लोगों में दहशत है कि शहर में अज्ञात युवकों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द इस मामले का पटाक्षेप किया जाएगा तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
सिवानी मंडी नगर पालिका चुनाव अपडेट, उम्मीदवारों के छूटने लगे पसीने
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.