Siwani Palika Election: Serious problems in front of the new chairman
पालिका के नए चेयरमैन के सामने मुंह बाए खडी आधा दर्जन गंभीर समस्याएं
सुभाष पंवार / हरियाणा न्यूज ।
सिवानी मंडी नगर पालिका के नए चेयरमैन को शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी और उनको इन समस्याओं को दूर करने आश्वासन लोगों को देने में जूझना पड़ेगा क्योंकि शहर में करीबन आधा दर्जन ऐसी समस्याएं हैं जिनका समाधान पिछले 10 वर्ष से नहीं हो पाया है और ये समस्याएं पालिका के आनेवाले नए चेयरमैन के सामने मुंह बाए खडी है। ऐसे में नए चेयरमैन को इन मुंह बाए खडी समस्याओं का निदान करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी या फिर शहर के लोगों की सुन्नी पड़ेगी, हालांकि नगर पालिका के चुनाव को लेकर अभी कोई तिथि फाइनल नहीं हुई है लेकिन जिन लोगों को चुनाव लड़ना है वह अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। लम्बेसमय से इन समस्याओं का समाधान ना होने से किस उम्मीद से लोग उम्मीदारों के समर्थन में उतरते है ये आना वाला समय बताएंगा। जानकारी के अनुसार शहर में करीबन आधा दर्जन ऐसी समस्याएं हैं इनका पिछले लम्बे समय से स्थाई समाधान नहीं हो पाया है जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
कौन-कौन सी हे समस्याएंशहर के रुपाणा रोड पर सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल पिछले काफी लंबे समय से है ,लेकिन इसका कोई स्थाई समाधान अभी तक नहीं हो पाया है और सड़क किनारे पड़ी खाली जगह पर सीवरेज का गंदा पानी खडा रहता है जिससे खास तौर पर वार्ड तीन व चार के लोग परेशान रहते हैं और आवागमन प्रभावित होता है । इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर तीन में धनवानी जोहड पर सीवरेज का गंदा पानी पंप से आगे सप्लाई करने का जो सीस्टम बनाया गया हैै।
उससे काफी बदबू रहती है इसके समाधान के भी अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं । इसको लेकर काफी लोग प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ।इसके अलावा बड़ी समस्या यह है कि राजकीय स्कूल के खेल मैदान के पास में बाजार में बरसात का काफी पानी तीन से चार दिन खड़ा रहता है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्यों। यह सडक पानी की दरिया बन जाती है। इसी मार्ग पर एक छोटी सब्जी मंडी भी है साथ ही सेठ पालराम मार्केट में भी लोगों का आवागमन रहता है लेकिन जल भराव के कारण काफी लोग परेशान रहते हैं इसका भी लंबे समय से स्थाई समाधान नहीं हो पाया है ।
शनि मंदिर गली में मामूली बारिश के चलते ही पानी दो से तीन फीट भर जाता है जो कि दो से तीन दिन जमा रहता है । यह गली बरसात के दौरान पूरी तरह बंद रहती है और इस गली में सीवरेज भी काफी ओवरफ्लो रहते हैं जिनका भी कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया। इसके साथ ही कबीर धर्मशाला के पास सीवेरज का पानी काफी लंबे समय से ओवरफ्लो हो रहा है इसका समाधान भी आज तक नहीं हुआ है जो की बड़ी समस्या है।
इसके अलावा अनाज मंडी में बरसाती पानी भरने के चलते व्यापारियों को आए दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसको लेकर के सरकार की ओर से एक विशेष पाइप लाइन भी बिछाई गई लेकिन बरसाती पानी का स्थाई समाधान नहीं हो पाया ऐसे में नए चेयरमैन को इन समस्याओं को दूर करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी और चुनावों के दौरान लोगों की काफी सुनने भी पड़ेगी ।
कौन करवा पाएगा समस्या का समाधानअब देखना यह है कि इन समस्याओं के निदान के लिए शहर के 15000 वाेटर किसको अपना चेयरमैन बनाते हैं। इसके अलावा भी कई और भी समस्याएं है जिनके समाधान के लिए चेयरमैन को दिन रात एक करना होगा। ये अलग बात है कि चुनाव हमेशा वायदों का होता है और जो उम्मीदवार मतदाताओं को चुनावों मे संतुष्ट कर पाता है ,बाजी वही मारता है।
हिसार में तालाब में गिरी कार, तालाब में डूबने से चालक की मौत,
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ की ठगी, हिसार पुलिस ने मध्य प्रदेश से किए तीन गिरफ्तार,
हिसार चोरी के अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार, उकलाना सड़क हादसे में दो की मौत,
कई घायल, कोहरे में ट्रक कर पर पलटने से हआ हादसा,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.