Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Sarpanch Killed : हिसार में पूर्व सरपंच की बेटे ने गाड़ी से कुचलकर की हत्या, देर रात शराब पीकर किया था परिवार के साथ झगड़ा

son of former sarpanch killed him by crushing him with car In Hisar, he had a fight with his family late at night after drinking alcohol

महालसरा गांव के पूर्व सरपंच की बेटे ने की हत्या

हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव महालसरा गांव में एक युवक ने ब्रेजा गाड़ी से कुचलकर अपने ही 60 वर्षीय बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। बुजुर्ग गांव का पूर्व सरपंच था। बताया जा रहा है कि देर रात शराब पीकर पिता के साथ झगड़ा भी किया था और जब पिता सुबह घूमने के लिए निकला तो बेटे ने ब्रेजा गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

आदमपुर थाना पुलिस गांव महलसरा निवासी रामनिवास ने बताया कि 16 में को उसके भाई शैलेंद्र उर्फ कप्तान ने शराब पीकर परिवार के साथ झगड़ा किया था। झगड़ा करने के बाद सुरेंद्र अपनी ब्रेजा गाड़ी लेकर घर से बाहर चला गया था। शनिवार की सुबह करीब 5:00 उसका पिता घर से बाहर टहलने के लिए गया था तभी सुरेंद्र गाड़ी में सवार होकर आया और उसके पिता को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया और सुरेंद्र गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने अपने गंभीर रूप से घायल पिता को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई।

पूर्व सरपंच मेवा सिंह। ( फाइल फोटो )

रामनिवास ने बताया कि उसके पिता 60 वर्षीय मेवा सिंह गांव के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। आदमपुर थाना मंडी पुलिस ने रामनिवास की शिकायत के आधार पर उसके बड़े भाई सुरेंद्र के खिलाफ अपने ही पिता पूर्व सरपंच की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया। मृतक मेवा सिंह तीन बच्चों का पिता था जिनमें से दो बेटे और एक बेटी है। जिस बड़े बेटे ने अपने पिता की मौत के बाद उसकी चिता को मुखाग्नि देनी थी उसी बेटे ने गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

आदमपुर थाना पुलिस ने पिता की हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक के बेटे शैलेन्द्र उर्फ कप्तान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद कर ली है।

नारनौंद होटल में तेजधार हथियार से कटकर युवक की हत्या, होटल संचालक ने करवाया बेरहमी से ग्राहक का मर्डर,

Exit mobile version