Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

PM-Kusum scheme : पीएम-कुसुम योजना के नाम पर ठगी, सोलर पैनल लगाने का झांसा देकर ठगे 1.81 लाख

Photo 1751346915925

PM-Kusum scheme के तहत सोलर पैनल लगाने के नाम पर ठगी

सोनीपत जिले के सफियाबाद गांव के एक किसान को PM-Kusum scheme के तहत सोलर पैनल दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 81 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने इस मामले में थाना कुंडली पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Sonipat Fraud News in Hindi )

सफियाबाद के रामदिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अप्रैल 2025 में पीएम-कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए अपने मोबाइल से आनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के चार-पांच दिन बाद उसके पास कुलविंद्र नाम के व्यक्ति की काल आई, जिसने खुद को सरकारी योजना से जुड़ा बताते हुए योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया। आरोपित के कहने पर रामदिया ने अपने जरूरी दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेज दिए।

 

रामदि या का आरोप है कि ठगों ने रजिस्ट्रेशन फीस की मांग की, जिस पर रामदिया ने गूगल पे के माध्यम से 4500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद विभिन्न तारीखों में उससे अलग-अलग नामों से काल कर करीब 1.81 लाख रुपये लिए गए। जब रामदिया को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Exit mobile version