Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Sonipat me blast : पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से जिंदा जलने से तीन की मौत, कई गंभीर

Sonipat blast: Three killed, many critical after being burnt alive in fire at firecracker factory, Haryana News Today ,

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से लगी आग

Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के कारण तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

screenshot 2024 0928 1221531321403656760860916

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव रिढाऊ में पिछले काफी समय से एक पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही है, जिसमें शनिवार की सुबह अज्ञात परिस्थितियों में ब्लास्ट हो गया और ब्लास्ट होने से लगी आग के कारण वहां पर काम कर रहे तीन लोग जिंदा जल गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुरी तरह से झूम से करीब आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

लोगों का कहना है कि यह पटाखा फैक्ट्री आवे तरीके से चलाई जा रही थी और इसमें सरकारी नियमों को तक पर रखकर काम किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह पटाखा फैक्ट्री में लगे सिलेंडर की वजह से इसमें ब्लास्ट हो गया और फैक्ट्री में रखे बारूद की वजह से तुरंत ही आपकी ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी और धमाके होने लगे। जिससे पूरा गांव दहल उठा और ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान की तरफ दौड़ पड़े।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिए तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले तीन लोगों की जलने के कारण मौत हो चुकी थी और करीब पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 

Narnaund Election: कैप्टन अभिमन्यु को झटका; Jassi Petwar ने दिया झटका!

Narnaund Election: कैप्टन अभिमन्यु को झटका;  Jassi Petwar ने दिया झटका!

PM Narender Modi rally in Hisar : प्रधानमंत्री की रैली में इन वस्तुओं को ले जाने पर पाबंदी, पीएम की सुरक्षा में 10 आईपीएस सहित एक हजार जवान तैनात

Sirsa News Hindi: डबवाली का पति-पत्नी हत्याकांड: दंपति हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, पूरे हत्याकांड की कहानी जानकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Exit mobile version