Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Sonipat Civil Hospital का सुलभ शौचालय बना नशेड़ियों का अड्डा

Sonipat Civil Hospital toilet has become den of drug addicts

Sonipat Civil Hospital परिसर में स्थित सुलभ शौचालय नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ नजर आ रहा है। आलम यह है कि नागरिक अस्पताल के शौचालय के आसपास बड़ी संख्या में नशे के लिए इस्तेमाल की गई सिरिंज और इंजैक्शन बिखरे पड़े हुए हैं। अस्पताल की पार्किंग में खड़े मरीजों और उनके साथ आए परिजनों का कहना है कि यहां अक्सर नशेड़ी खुलेआम नशा करते हैं, जिससे भय का माहौल बना रहता है।

 

Sonipat Civil Hospital का सुलभ शौचालय बना नशेड़ियों का अड्डा
Sonipat civil Hospital

Sonipat Civil Hospital में पुलिस भी नशेड़ियों को लगाम लगाने के लिए गश्त करती है, लेकिन नशेड़ियों पर इसका कोई भी असर नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी ओर नागरिक अस्पताल में नशेड़ियों को नशा छुड़वाने के लिए उपचार दिया जाता है लेकिन वह इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। अस्पताल की पार्किंग से वाहन चोरी की घटनाएंघट चुकी हैं। उसके बावजूद भी इन पर नकेल नहीं कही जा रही।

 

जानकारी के अनुसार, पिछले एक महीने में Sonipat Civil Hospital से 2 ई-रिक्शा चोरी हो चुके हैं। अस्पताल में आने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। खासकर रात के समय यह इलाका पूरी तरह असुरक्षित हो जाता है।

पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन यह केवल औपचारिकता तक सीमित नजर आती है। नागरिक अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की गतिविधियां प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती हैं।

Sonipat Civil Hospital में आने वाले मरीजों ने प्रशासन से मांग की है कि सुलभ शौचालय और पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, नियमित गश्त लगाई जाए और नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version