Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Sonipat Crime News : चालक पर हमला, मालिक के सीने में चाकू घोंपा

Sonipat Crime News , Driver attacked and owner stabbed in the chest

Haryana News Today : Sonipat district village नाथूपुर के अड्‌डे पर ढाबे पर खाना लेने गए वाहन चालक को उसके पूर्व मालिक ने बुलाया तो उसने जाने से इन्कार कर दिया। इस पर पूर्व मालिक ने उस पर हमला कर दिया। चालक के पूर्व मालिक ने वर्तमान मालिक के सीने में चाकू घोंप दिया। घायलों को पीजीआइ रोहतक ले जाया गया।

गांव खेवड़ा के कपिल ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त गांव नाथूपुर का दिनेश के साथ अपने टेंपो टाटा-एस (छोटा हाथी) में सवार होकर नाथूपुर के अड्डे पर गए थे। उनके दोस्त गांव वाजिदपुर सबौली के रामबीर भी अपनी स्कूटी पर वहां आ गए। वह सभी संतोष ढाबे पर खाना पैक कराने पहुंचे थे। तभी दिनेश का चालक समीर भी ढाबा पर खाना खाने आ गया। इसी दौरान गांव नाथूपुर का अंकित भी ढाबे पर पहुंचा और उसने दिनेश के पास चालक का काम करने वाले समीर को अपने साथ चलने के लिए आवाज लगाई। समीर पहले अंकित के वाहन पर चालक था। उसने अंकित के साथ जाने से मना कर दिया। इस पर अंकित भड़क गया और उसने समीर पर हमला कर दिया। इसी दौरान अंकित के तीन दोस्त गाड़ी लेकर ढाबे पर पहुंचे और उनकी पिटाई कर दी। कपिल का आरोप है कि अंकित पिता सुनील अन्य साथी के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर आए। अंकित ने चाकू निकालकर उनके दोस्त दिनेश के सीने में घोंप दिया।

Exit mobile version