Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Sonipat Crime News : आधी रात को DJ बंद करवाना पड़ा महंगा, चाकू व रॉड से किया हमला

Sonipat Crime News : Stopping DJ at midnight proved costly, attacked with knife and rod

Haryana News Today : बेटी जन्म की खुशी में आधी रात को DJ बजाया जा रहा था। युवक का आरोप है कि उसने DJ बंद करने को कहा तो चचेरे भाई, चाचा व रिश्तेदार ने घर आकर हमला कर दिया। युवक के नाक पर चाकू मारने के साथ रॉड से हमला किया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत जिले के गांव जाट जोशी निवासी प्रदीप कुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि रात को परिवार संग घर पर मौजूद थे। उनके चचेरे भाई सन्नी के घर बेटी का जन्म हुआ था। शुक्रवार को सन्नी की ससुराल वाले पीलिया (उपहार) लेकर आए थे। सन्नी व उसके परिवार के सदस्य परिवार में बेटी पैदा होने की खुशी में डी. जे. बजाकर नाच रहे थे।

photo 17294661136794427400009346830421

प्रदीप ने बताया कि देर रात करीब सवा 12 बजे उनके पिता सत्यनारायण ने डी. जे. को बंद करवा दिया। इससे नाराज होकर सन्नी, सन्नी के पिता जयपाल व रिश्तेदार सुनील उनके पिता को गालियां देने लगे। साथ ही वह हाथ में चाकू व रॉड लेकर उनके घर में घुस आए। सन्नी ने उनके नाक पर चाकू मार दिया। सुनील ने घूसा मारा व जयपाल ने कंधे पर पाइप से वार किया। तीनों ने उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा।

उनकी घरवाली व आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें छुड़वाया। हमलावर उन्हें धमकी देकर चले गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version