Site icon HBN News

Private School Teacher Murder : प्राइवेट स्कूल टीचर की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Sonipat Gohana Kasandi Village Private Teacher Sandeep Murder

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

HBN News Gohana: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव में एक प्राइवेट स्कूल टीचर की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। आरोपितों ने टीचर की पीटते समय वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर मासूम शर्मा व मनीष शर्मा का गाना भी लगाया हुआ है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गोहाना क्षेत्रके गांव कासंडी निवासी संदीप भारत विद्यापीठ स्कूल में टीचर की नौकरी करता था। संदीप को पीटते हुए कुछ लोग एक वीडियो में दिखाई दे रहे हैं और संदीप जमीन पर लेटा हुआ है। वीडियो में सांप दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग जमीन पर पड़े व्यक्ति पर लाठी डंडे से हमला कर रहे हैं। इस हमले में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और परिजन उसे उपचार के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

संदीप के पिता राम भजन ने बताया कि संदीप के पास क्रेडिट कार्ड था और उसके क्रेडिट कार्ड से 35 हजार निकलवा कर गांव के ही पवन उर्फ धोला को दिए थे। कुछ समय के बाद पवन ने 30 हजार रुपए तो वापस कर दिए परंतु 5 हजार रुपए देने के लिए आना-कानी करने लगा। मृतक के पिता ने बताया कि जब उसका बेटा संदीप मंगलवार के शाम को घूमने के लिए घर से बाहर गया हुआ था तो पवन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे संदीप पर लाठी डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया।

 

जब हमलावर संदीप को पीट रहे थे तो उन्होंने इसकी एक वीडियो भी बना ली। उसके बाद उन्होंने मासूम शर्मा व मनीष शर्मा का गाना लगाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किसी से उन्हें सूचना मिली कि उसका बेटा गंभीर हाल में जमीन पर पड़ा हुआ है तो वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि संदीप खून व मिट्टी से लथपथ हालत में बेसुध पड़ा हुआ है।

संदीप के पिता ने बताया कि वह उसे लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कासंडी गांव में मर्डर केस सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर पवन और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

गांव के सरपंच संदीप आर्य से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव के ही भारत विद्यापीठ स्कूल में मैथ पढ़ने वाला प्राइवेट टीचर संदीप स्कूल से आने के बाद शाम को जिम में अभ्यास करने के लिए गया हुआ था। जहां पर चार लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर पवन सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं। संदीप के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है जो उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

Exit mobile version