Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Sonipat Double Murder : खरखौदा में डबल मर्डर से लोगों में खौफ, पिता पुत्र की गोली मारकर हत्या

Screenshot 2025 1024 111937

Sonipat Kharkhoda Gopalpur Double Murder

Sonipat Double Murder News: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा अप मंडल के गांव में हमलावरों में पिता पुत्र की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंची और मृत्यु के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी वही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने हम लोगों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी की लेकिन तब तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर जा चुके थे।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर अपने बेटे के साथ कोई काम कर रहा था कि अचानक हमलावरों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में धर्मबीर और उसके बेटे मोहित को कई कई गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि धर्मबीर और मोहित खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े हुए हैं। लेकिन लोगों के घरों से बाहर आने से पहले ही हमलावर दोनों की हत्या करके मौके से फरार हो चुके थे।

 

screenshot 2025 1024 1120323120917910347534714

लोगों ने Double Murder की सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस के साथ-साथ सोनीपत पुलिस के एएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जिसने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए।

 

धर्मबीर और मोहित की हत्या क्यों और किसने की है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। गांव में हुए इस Double Murder के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक यह भी सामने नहीं आ पाया है कि मृतकों की किसी से कोई दुश्मन नहीं थी या किसी ने किसी और अन्य रंजिश में इन दोनों बाप बेटे की हत्या की है। लेकिन गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

screenshot 2025 1024 1120328453616929773363703
खरखौदा नागरिक अस्पताल।

गांव गोपालपुर में हुए Double Murder की सूचना पर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सख्त नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान चलाया लेकिन पुलिस के इस कदम से पहले ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर जा चुके थे। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खरखोदा के नागरिक अस्पताल भेज दिया है और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक खरखौदा क्षेत्र के गांव गोपालपुर में हुए Double Murder मामले में पुलिस पुरानी रंजिश किया अन्य दूसरे एंगलों से जांच करने में लगी हुई है। माना जा रहा है कि कोई बड़ी पुरानी दुश्मनी में ही हमलावरों ने इन दोनों को गोलियों से छलनी किया है। अब उनकी हत्या के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा तो पुलिस जांच में ही सामने आ पाएगा। जब तक अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो जाती तब तक किसी भी तरह के दावे केवल खोखले हैं। हरियाणा न्यूज अब तक भी किसी तरह की तफ्तीश नहीं करता।

Exit mobile version