Sonipat News : 3 company employees were hit by a truck
सडक़ किनारे काम कर रहे कर्मचारियों को ट्रक ने कुचला
नैशनल हाईवे 44 पर सोनीपत के कुमासपुर स्थित देवीलाल पार्क के पास सड़क किनारे चल रहे कंपनी के 3 कर्मियों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में पी. जी. आई. रोहतक रैफर किया गया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव रायपुर दिहली निवासी अंकित ने बताया कि वह ट्रक चालक है। उनके छोटे भाई रवि बहालगढ़ स्थित आईटैक कंपनी में काम करते थे। उनके साथ उनके गांव के ही पुष्पेंद्र व पड़ोसी गांव का राजा बाबू नौकरी करते थे। वह 5 जनवरी को अपने भाई के पास आए थे। शाम करीब साढ़े 6 बजे उनका भाई भाई रवि, पुष्पेंद्र व राजा बाबू कंपनी से पैदला पैदल जा रहे थे। वह भी उनके साथ चल दिया।
जब वह देवीलाल पार्क के पास पहुंचे तो ट्रक चालक ने उनके भाई रवि, पुष्पेंद्र व राजा बाबू को टक्कर मारा दी। हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई। हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक सहित भाग गया। वह तीनों को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां पर उनके भाई रवि को मृत घोषित कर दिया गया। पुष्पेंद्र व राजा बाबू को चिकित्सक ने गंभीर हालत के चलते पी.जी.आई रोहतक रैफर कर दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.