Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Sonipat News : HDFC Bank के सामने गार्ड को गोली मारकर 38 लाख लूटे

Sonipat News : 38 lakhs looted after shooting the guard in front of HDFC Bank

FB IMG 1699875663131
प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा न्यूज/सोनीपत: सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में स्थिते एचडीएफसी बैंक की शाखा के गेट पर कैश वैन के सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर 38 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने भाग रहे बदमाश पर गोली चलाई थी। जिसका छर्रा लगने से वह घायल हुआ था। ऐसे में पुलिस अस्पतालों में चिकित्सकों से भी संपर्क कर रही है। जिससे हमलावरों के बारे में सुराग लग सके। इसके लिए कुंडली थाना की दो टीमों के साथ ही सीआईए की तीन टीम गठित की गई है। गांव हजरतपुर हाल में कड़कड़डूमा दिल्ली निवासी पूर्णमल ने पुलिस को बताया है कि एलांज सर्विस कंपनी में काम करता है। वह शुक्रवार शाम भी कुंडली एचडीएफसी

बदमाशों पर चलाई थी गोली, लगा छर्रा

पूर्णमल का कहना है कि बदमाशों उसका पीछा कर उन्होंने गोली चलाई थी। जिसका छर्रा भी बदमाश को लगा है। जिसका पता लगने के बाद पुलिस अस्पतालों से भी किसी गोली लगने से घायल हुए युवक की जानकारी जुटाने में लगी है। वहीं घायल मुनेश्वर की हालत अभी स्थिर है। उन्हें उपचार दिया जा रहा है। बैंक की शाखा में गए थे। उनके साथ दूसरे गार्ड यूपी के जिला मैनपुरी के गांव अंबरपुर पतरा के मुनेश्वर व एक अन्य कर्मी यूपी के सीतापुर के गांव महमूदाबाद निवासी रोहित भी थे। रोहित ही नकदी से भरा संदूक लेकर बैंक से बाहर आए थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश मुनेश्वर के पेट में गोली मारकर 38 लाख रुपये लूट ले गए थे। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गनीमत रही कि बदमाश उस नकदी को नहीं लूट सके।

ये भी पढ़ें:-
Top News Today: दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, चरखी दादरी में बहन की ससुराल में फायरिंग कर हत्या,
प्रिंसिपल ने छात्रा से की बेरहमी से मारपीट, कपड़ों में निकला बाथरूम , 
हरियाणा के सीआरपीएफ जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,
 हरियाणा में रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा
Rewari News Today: बच्चों की शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए डकार गई बीजेपी: जिला अध्यक्ष मदन सिंह
हिसार सांसद जेपी बोले, हरियाणा प्रदेश बना गुंडागर्दी का अड्डा, कांग्रेस की सरकार आते ही या तो प्रदेश छोड़ देंगे या गुंडागर्दी छोड़ देंगे
Exit mobile version