Special buses will run from Hisar for Gogamedi fair
सीधी ट्रेन सेवा न होने से श्रद्धालुओं को लेना पड़ता है बसों का सहारा
हरियाणा न्यूज हिसार : राजस्थान में लगने वाले गोगामेड़ी मेले को लेकर हरियाणा रोडवेज विभाग ने हर साल की तरह इस साल भी विशेष तैयारियां शुरू कर दी है। रोडवेज विभाग इस मेले को लेकर स्पेशल बसों की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए करेगा। ये स्पेशल बसें 23 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। ज्ञात रहे कि गोगामेड़ी के लिए हिसार से सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं को पहले राजस्थान के राजगढ़ (सादुलपुर) जाना पड़ता है उसके बाद ट्रेन मिलती है। इसलिए श्रद्धालुओं को बसों या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता है।
हर साल रोडवेज विभाग मेले को लेकर करता है विशेष तैयारिया
उल्लेखनीय है कि हर साल कई हजारों की संख्या में हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु गोगामेड़ी जाते हैं। हिसार से सीधी ट्रेन या बस सेवा नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए रोडवेज विभाग गोगामेड़ी के लिए स्पेशल बस सुविधा का प्रबंध करता है। रोडवेज विभाग 23 अगस्त से स्पेशल बसें चलाना शुरू करेगा। इन बसों को बस स्टैंड के एंट्री गेट से चलाया जाएगा। साथ ही अलग काउंटर बनाया जाएगा। इस बार रोडवेज की तरफ से मेले को लेकर कितनी बसों का प्रबंध किया जाएगा इसको लेकर एक-दो दिन में रणनीति बन जाएगी।