Srishti international sports School moth team : CBSE नेशनल गेम्स में छात्रों का जलवा
Narnaund News : Srishti international sports School मोठ की अंडर-17 कबड्डी टीम ने सासाराम, बिहार में चल रहे सी.बी.एस.ई. नैशनल कबड्डी गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक टीम को हराकर विजयी अभियान जारी रखा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से अलग अलग राज्यों से कुल 20 टीमों ने भाग लिया है। जिनमें सृष्टि स्कूल की टीम ने विशेष स्थान बनाया है।
पहले दिन Srishti international sports School की सी.बी.एस.ई. नैशनल टीम (कबड्डी) के पहले राउंड में मुकाबला आचार्य कुलम एन. आर. पतंजलि स्कूल, हरिद्वार के साथ हुआ। सृष्टि स्कूल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 37-32 के स्कोर से अपने नाम किया। वहीं दूसरे दिन भी सृष्टि टीम ने राउंड-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाल विद्या मॉडल स्कूल (बिहार) को 26-07 के बेहतरीन स्कोर से हराया
CBSE national kabaddi match के तीसरे राउंड का मैच में भी सृष्टि इंटरनैशनल स्पोर्ट्स स्कूल (Srishti international sports School ) मोठ (हरियाणा) की टीम ने दि मॉडर्न स्कूल, बाड़मेर (राजस्थान) के साथ खेला गया, जिसमें सृष्टि स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 38-08 से जीत लिया।
इस अवसर पर बिजेंद्र लोहान भाजपा जिला हांसी के महामंत्री ने टीम व कोच को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों का जज़्बा और बच्चों की मेहनत निश्चित ही उन्हें सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। Srishti international sports School के निदेशक अनूप लोहान व प्रिंसिपल घनश्याम वर्मा ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।