Site icon HBN News

Women College Manesar की छात्रा को वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

Haryana Ki Taaja Khabar, फतेहाबाद स्कूल गई छात्रा लापता

student of Women College Manesar was hit by vehicle

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अज्ञात वाहन ने छात्रा को मारी टक्कर, एम्स रेफर

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित Women College Manesar की छात्रा पलक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पलक को मानेसर स्थित प्रकाश अस्पताल में दखिल कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद एम्स रेफर कर दिया गया। कॉलेज के प्रोफेसरों में इसको लेकर रोष बना हुआ है।

पलक सिधरावली गांव की रहने वाली हैं और बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। कालेज प्रशासन ने एनएचएआइ और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। कालेज के प्रोफेसरों ने कहा कि यह चौथी घटना है। इससे पहले तीन छात्राएं ऐसे ही हादसों में अपनी जान गंवा चुकी हैं। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कालेज की तरफ से रोडवेज के जीएम को पत्र लिखा जा चुका है कि छात्राओं के लिए बसें फ्लाईओवर से नीचे उतारी जाएं, लेकिन अभी भी बसों को फ्लाईओवर के ऊपर ही खड़ा किया जा रहा है। इससे छात्राओं को दिल्ली-जयपुर हाईवे पार कर गुजरना पड़ता है। मानेसर महिला कालेज दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयपुर जाने वाली साइड में है। छात्राओं को बस पकड़ने के लिए हाइवे को पार करना पड़ता है। इससे यहां लगातार हादसे हो रहे हैं।

फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग

मानेसर कालेज के सामने न तो बस स्टाप बनाया गया है न ही फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। कालेज के प्राचार्य घनश्यामदास ने बताया कि कालेज के सामने फुट ओवरब्रिज बनाना चाहिए, ताकि यहां छात्राएं आसानी से रोड को पार कर सकें। ऐसे ही हाईवे के दोनों तरफ रेलिंग लगानी चाहिए, जिससे बच्चे हाईवे की मुख्य सड़क पर न पहुंच सकें। इसके लिए अभी से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि कोई दूसरा बच्चा ऐसे हादसे का शिकार न बने।

 

कालेज के प्रोफेसर प्रवीण यादव, टेकचंद, सुनील, गजराज, प्रीति, श्वेता यादव, अक्षी गोयल, प्रियंका बत्रा, रेणु, श्रुति और ज्योति ने बताया कि एनएचारआइ के अधिकारियों को यहां दौरा करना चाहिए और छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करनी चाहिए। मानेसर एसडीएम दर्शन यादव का कहना है कि मौके का दौरा कर रोड सेफ्टी की बैठक में रखा जाएगा।

 

अंडरपास पर अव्यवस्थाएं

कालेज के सामने एनएचएआइ द्वारा अंडरपास बनाया गया है। इसके दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए हैं, जिससे वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। इससे पैदल जाने वाले लोगों को हमेशा डर रहता है। ऐसे ही यहां पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ भी नहीं बनाया गया है। कालेज की छात्राओं का कहना है कि यहां फुटपाथ बनाना चाहिए, ताकि रोड के दूसरी तरफ जाने वाली छात्राएं सुरक्षित रहें।

Exit mobile version