Sundar Nagar Hisar Murder Case Update
Hisar Murder Case : हिसार शहर के सुंदर नगर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपी तो सहित एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा काबू किया गई आरोपित नारनौंद क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। ( Hisar blind murder case )
हिसार के सुंदर नगर में करियाना की दुकान चलाने वाले भिवानी निवासी हाल आवाद सुंदरनगर हिसार के रहने वाले राजेश की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में लगी हुई थी। हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की तो सामने आया कि राजेश की दूर की रिश्तेदारों के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसके दूर के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राजेश की हत्या की वारदात को कबूल कर लिया। ( Hisar Murder Case Update )
पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के आधार पर उसके एक साथी सहित एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को उन्होंने ही राजेश को दुकान से बाहर बुलाकर गोली मारी थी और इससे पहले उन्होंने उसकी रेकी भी की थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों मुख्य आरोपितों की पहचान हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव कोथ कलां निवासी अमित उर्फ धोला व कापड़ो गांव के रहने वाले सोनू उर्फ सरपंच के रूप में हुई है। जबकि इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिक को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। ( Hisar News Today )
पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से दोनों मुख्य आरोपित अमित उर्फ ढोला और सोनू उर्फ सरपंच को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जबकि इस मामले में शामिल नाबालिग को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश करके ऑब्जेक्शन होम भेज दिया है। ( Hisar Rajesh Murder Case Update )
गौरतलब है कि भिवानी जिले के रहने वाला राजेश शादीशुदा था। उसकी उसकी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके कारण उसकी पत्नी हिसार में ही अलग जगह पर रहती थी जबकि राजेश हिसार के सुंदर नगर में हरियाणा की दुकान चला कर अपना गुजारा चला रहा था। बताया जा रहा है कि यहां पर राजेश एक अन्य महिला के साथ रहता था। इससे पहले राजेश ट्रक ड्राइवरी करता था और जब 6 अक्टूबर को उसकी गोली मारकर हत्या की गई तो उसकी हत्या का शक उसकी पत्नी और उसके अन्य रिश्तेदारों पर किया गया। राजेश ने सुंदर नगर में एक्सिस बैंक एटीएम के पीछे गली में दुकान की हुई थी और उसी दुकान में ही वह रहता था। ( Latest news Hisar )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












