दसवीं की बोर्ड परीक्षा में चमके टैगोर स्कूल के छात्र
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
नारनौंद की खबर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Result) के दसवीं परीक्षा परिणाम में इस बार भी नारनौंद स्थित टैगोर स्कूल ( Tagore School Narnaund HBSE 10th Result) के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। टैगोर स्कूल के छात्रों की इस उपलब्धी पर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है कि उनके क्षेत्र में एक ऐसा भी स्कूल है जहां के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहे हैं।
![]() |
रिद्धि |
रविवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नारनौंद का टैगोर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विद्यालय के 2023-24 सत्र के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम ने साबित कर दिया कि ग्रामीण आँचल के छात्र किसी भी तरह शहरी बच्चों से कम नहीं है।
![]() |
कुशुम |
विद्यालय की छात्रा रिद्धि मित्तल पुत्री आशीष मित्तल नारनौंद ने 500 में से 498 अंक लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्र कुसुम ने 494 अंक प्राप्त किए और पूजा ने 493 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। 43 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ऊपर, 95 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर व 156 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर विद्यालय व अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया है।
![]() |
पूजा। |
विद्यालय के निदेशक तुषान्त ने छात्रों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के मेहनती स्टाफ को दिया। यही उपलब्धियां विद्यार्थियों को नीट, जेईई, एनडीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करती हैं।