Teacher broke student hand in private school
हरियाणा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का टीचर द्वारा पिटाई कर हाथ तोड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि टीचर छात्रा की मामूली सी हरकत से गुस्से से लाल पीला हो गया और उसने छात्र का हाथ तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर स्कूल टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम जिले के शेखपुर माजरी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा झज्जर जिले के पाटौदा गांव स्थित संस्कारम स्कूल में 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। क्लास में जब उसके बेटे ने टीचर से क्लास का टाइम पूछा तो टीचर मुझे लाल पीला हो गया और उसने उसके बेटे की क्लास में जमकर पिटाई कर दी। टीचर का गुस्सा ही शांत नहीं हुआ और उसने उसके बेटे का हाथ भी तोड़ दिया। हाथ टूटने के बाद उसका बेटा दर्द के मारे जोर-जोर से चिल्ला रहा था लेकिन टीचर उसे छोड़ने को तैयार नहीं था।
छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल के टीचर करने उसे सूचना दी कि उसके बेटे का हाथ टूट गया है तो वह तुरंत ही स्कूल में पहुंचा और अपने बेटे से हाथ टूटने का कारण पूछा। उसके बेटे ने बताया कि उसने क्लास का टाइम पूछा था, लेकिन टीचर सोनू नहीं गुस्से में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और हाथ तोड़ दिया। छात्र के पिता का आरोप है की पिक्चर सोनू में उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से चोट मारी है। पुलिस ने पीड़ित छात्र के पिता चरणसिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। चरण सिंह का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल का भी इस वारदात के पीछे हाथ है।