Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

पिकअप गाड़ी सवार चोर भैंस चोरी कर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

The thief riding a pickup car escaped after stealing buffalo

हिसार के नजदीकी गांव तलवंडी राणा से पिकअप सवार अज्ञात चोर पशुबाड़े से एक भैंस को चोरी करके मौके से फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हिसार सदर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं ढ़ंढूर गांव से भी एक पशुपालक की भैंस चोरी का मामला सामने आया है।

screenshot 2024 1204 2003217915565014487806274

हिसार जिले के गांव तलवंडी राणा निवासी गौरव ने बताया कि उसके पशु घर के पास ही पशु बाड़े में बंधे हुए थे कि 4 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे कोई अज्ञात चोर उसकी भैंस को चोरी करके ले गए। जब भैंस नहीं मिली तो उसने आसपास काफी तलाश की। परंतु भैंस का कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद उसने पशु बाड़े के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा कि एक पिकअप गाड़ी में चार लोग सवार होकर आते हैं और उसकी भैंस को चोरी कर ले जाते हैं।

पीडि़त युवक ने बताया कि जब उसने बार बार सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि पिकअप गाड़ी के साथ साथ चोर बाइक भी लिए हुए थे। लेकिन रात होने के कारण चोरों को पहचान नहीं पाए। उसने तुरंत ही इसकी शिकायत हिसार सदर थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिसार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बलजीत ने बताया कि वो पशुपालक है और एक भैंस रखता है। 4 दिसंबर की रात को कमरे में बंधी हुई थी। जब सुबह उठकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसकी भैंस गायब मिली। जिसके बाद पता चला कि कोई अज्ञात चोर कमरे का ताला तोडक़र रात को करीब 2-3 बजे उसकी भैंस को चोरी करके ले गया।

Exit mobile version